नई दिल्ली, (एडीएनए)। एयरोड्रम लाइसेंस न मिलने से फिलहाल नोएडा (बेवर) इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन चल गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 दिसंबर को एयरपोर्ट का उद्घाटन करने वाले थे, इसके लिए बड़े पैमाने पर तैयारियां चल रही थीं। उद्घाटन के साथ पीएम मोदी की बड़ी रैली की योजना थी, लेकिन उद्घाटन कार्यक्रम टलने से अब इवेंट कंपनी अपना सामान समेटने में लगी है।
नोएडा एयरपोर्ट का उद्घाटन बहुत भव्य तरीके से करने की योजना थी, उद्घाटन समारोह के साथ पीएम मोदी की रैली में दो लाख लोगों को लाने की तैयारी की जा रही थी। बेवर विधायक धीरेंद्र सिंह समारोह की तैयारी में जुटे थे, रैली में भीड़ लाने के लिए वह कई दिनों से आसपास के ग्रामीणों को निमंत्रण बांट रहे थे। अब उन्होंने भी उद्घाटन फिलहाल टलने की पुष्टि की है और कहा है कि सीएम योगी ने अब नए साल में उद्घाटन के लिए कहा है।
एयरपोर्ट अफसरों ने बताया गया है कि ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी से क्लियरेंस न मिल पाने के कारण डीजीसीए की ओर से एयरोड्रम लाइसेंस जारी नहीं किया गय। लाइसेंस जारी न हो पाने के कारण ही उद्घाटन समारोह टालना पड़ा है। माना जा रहा है उद्घाटन अब नए साल में होगा। उद्घाटन के साथ पीएम मोदी की बड़ी रैली के आयोजन के इंतजाम किए गए थे, इसका काम बाकायदा एक इवेंट कंपनी को सौंपा गया था, कंपनी जोरशोर से तैयारी में जुटी थी लेकिन जैसे ही उद्घाटन टलने की सूचना मिली उसने सामान समेटना शुरू कर दिया। जेवर एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (BCAS) को जांच में कुछ खामियां मिली थीं जिस पर कुछ सुधार के लिए कहा गया है। कुछ जगह पर चाहरदीवारी पर तार और कुछ स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने को कहा गया है, इसके अलावा कुछ और काम करने हैं। यह काम पूरा होने पर BCAS फिर सुरक्षा जांच करेगी, उसकी ओर से क्लियरेंस मिलते ही डीजीसीए एयरोड्रम लाइसेंस जारी करेगा। जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने बताया कि फिलहाल उद्घाटन और रैली की तैयारियां रोक दी गई हैं, उन्होंने बताया कि सीएम योगी से बात हुई है अब उद्घाटन नए साल में होगा।