नई दिल्ली (एडीएनए)। देश की राजधानी दिल्ली के अलावा पूरे उत्तर भारत में 16 दिसंबर को सुबह से कोहरे का कहर देखने को मिला। दिल्ली समेत तमाम शहरों में विजिबिलिटी जीरो रही जिससे सुबह की सारी फ्लाइट लेट हो गईं। दो दिन से बरकरार यह स्थिति अभी अगले कई दिनों तक रहेगी इसलिए अगर आपको कोई फ्लाइट पकड़नी है तो एयरपोर्ट के लिए निकलने से पहले एक बार फ्लाइट का अपडेट जरूर चेक कर लें, अधिकतर एयरलाइंस ने इसके लिए एडवाइजरी भी जारी की है।
पूरा दिल्ली-एनसीआर 15 दिसंबर को ही कोहरे से घिरा रहा, 16 दिसंबर को उत्तर भारत समेत देश के बड़े हिस्से को कोहरे ने अपने आगोश में ले लिया। इससे दिल्ली समेत सभी शहरों से सुबह विमान उड़ान नहीं भर सके। ट्रेनों की रफ्तार भी धीमी हो गई। लेट होने के चलते कई फ्लाइट और कई ट्रेनें निरस्त करनी पड़ी।देश में इंडिगो संकट दूर हुआ तो कोहरे के कारण सैकड़ों फ्लाइट प्रभावित हो गईं, 15-16 दिसंबर को पूरे देश में 500 से ज्यादा फ्लाइट लेट हुईं और 100 से ज्यादा फ्लाइट कैंसिल करनी पड़ीं। कई फ्लाइट को रिशिड्यूल किया गया है। इंडिगो समेत
सभी एयरलाइंस ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि सभी एयरपोर्ट पर कर्मचारी लगातार नजर बनाए हुए हैं, जैसे ही कोहरा कम होगा फ्लाइट संचालन शुरू किया जाएगा लेकिन जीरो विजिबिलिटी में यात्रियों का जीवन खतरे में नहीं डाला जा सकता है, इसलिए यात्री घरों से एयरपोर्ट के लिए निकलने से पहले फ्लाइट का स्टेटस जरूर चेक कर लें।