नई दिल्ली (एडीएनए)। एयर इंडिया अपने बेड़े, फ्लीट अपडेट, टेक्नोलॉजी और संचालन में बदलाव के साथ क्रू मेंबर को ट्रेनिंग दिला रही है। अपग्रेड के साथ एयर इंडिया 2026 में नए अवतार के साथ एविएशन क्षेत्र में तहलका मचाने वाली है। इससे उसके यात्रियों को फ्लाइंग में नए अनुभव का अहसास होगा।
एयर इंडिय़ा अपने क्रू मेंबर और स्टाफ को ट्रेनिंग अकादमी से ट्रेनिंग दिला रही है। इससे यात्रियों को और अधिक प्रोफेशनल व अच्छी सेवा मिल सकेगी। इसके साथ एयर इंडिया अपने 787 और 788 विमानों की रिफिटिंग का काम तेजी से करा रही है। इससे इन विमानों में नई सीटें, बेहतर केबिन, वाई फाई और इंटरटेनमेंट की अच्छी सुविधा मिल सकेगी। इसके अलावा 2026 में एयर इंडिया को नए वाइड बॉडी और नैरो बॉडी विमान मिलने वाले हैं इससे उसकी क्षमता बढ़ेगी और नए रूट में संचालन शुरू कर सकेगी।
इस तरह नए साल में एयर इंडिया के यात्रियों को विमानों में बैठते ही नई सीटें, बड़े स्क्रीन, वाईफाई और बेहतर रोशनी जैसे बदलाव महसूस होंगे। यात्रियों को वाइन सर्विस और मेन्यू भी अपग्रेड मिलेगा। इंडिगो संकट से यात्रियों को जो खऱाब अनुभव मिला है नए साल में एयर इंडिया उतना ही अच्छा अहसास कराने वाली है, इसके साथ ही एयर इंडिया अपने बेचे में करीब 25 नए विमान शामिल करके उड़ाने बढ़ाने और एविएशन क्षेत्र में अपना रुतबा कायम करने की तरफ बढ़ रही है।