कानपुर (एडीएनए)।
कानपुर के उन यात्रियों को नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बड़ी राहत दी है जो नियमित रूप से बेंगलुरु जाते हैं। अब एक दिस्मबर से बेंगलुरु के लिए कानपुर से रोजाना फ्लाइट होगी, फिलहाल यह सप्ताह में तीन दिन चलती थी।
बेंगलुरु के लिए सप्ताह में तीन दिन चलने वाली फ्लाइट फुल होने पर कानपुर उड्डयन मंत्रालय को फ्लाइट रोज चलाने का प्रस्ताव भेजा गया था जिसकी मंजूरी मंत्रालय ने दे दी है। सप्ताह में तीन दिन चलने वाली फ्लाइट एक दिसम्बर से रोज चलेगी। फिलहाल कानपुर एयरपोर्ट से दिल्ली और मुंबई के लिए डेली फ्लाइट है और हैदराबाद के लिए सप्ताह में तीन दिन फ्लाइट है।
दो एयरलाइन ने कानपुर से कोलकाता औऱ अहमदाबाद की सीधी फ्लाइट शुरू करने की इच्छा जाहिर की है जिसका प्रस्ताव उड्डयन मंत्रालय को भेजा गया है। एयरपोर्ट अफसरों के अनुसार कोलकाता और अहमदाबाद का समर शेड्यूल शुरू हो सकता है, इसके लिए मंत्रालय की ओर से प्रक्रिया शुरू की गई है।