लखनऊ (एडीएनए)। हवाई और ट्रेन यात्रिय़ों को बुधवार को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लखनऊ के चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इंडिगो की सात फ्लाइट रद्द कर दी गईं, एयर इंडिया की भी कई फ्लाइट प्रभावित हुईं। उधर मेगा ब्लाक के चलते कई ट्रेनें भी प्रभावित हुईं जिससे तमाम यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
इंडिगो की दिल्ली-लखनऊ, मुंबई-लखनऊ, कोलकाता-लखनऊ, लखनऊ-दिल्ली समेत सात फ्लाइटें अचानक रद्द कर दी गईं। इसके अलावा हैदराबाद से लखनऊ आने वाली फ्लाइट कई घंटे लेट हो गई, इस पर वहां यात्रियों ने भारी हंगामा किया। इसी तरह एयर इंडिया की कई फ्लाइट लेट हो गईं जिससे यात्रियों में भारी आक्रोश देखने को मिला।
फंसी रहीं तमाम ट्रेनें
कानपुर-लखनऊ मार्ग पर 8 घंटे के मेगा ब्लाक से कई ट्रेनें घंटों फंसी रहीं, जबकि कुछ ट्रेनें निरस्त करनी पड़ीं। यही नहीं रूट परिवर्तन से शताब्दी समेत कई ट्रेनें घंटों लेट हुईं। इससे सैकड़ों यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।