नई दिल्ली (एडीएनए)। एयर इंडिया स्टाफ की लापरवाही से सैकड़ों पैसेंजर की जान खतरे खतरे में पड़ गई। स्टाफ ने सुरक्षा में भारी चूक करते हुए लाइसेंस एक्सपायर होने के बाद भी A 320 को 8 बार उड़ाया. डीजीसीए ने तुरंत पूरे स्टाफ को हटा दिया है।
एयर इंडिया एक बार फिर विवादों में आ गय़ा है, उसके स्टाफ ने 164 एयरबस को एक्सपायर्ड एयरवर्थिनेशन लाइसेंस के साथ 8 उड़ानें भरीं, यह घटना पिछले माह यानी नवंबर 2025 में हुई।इस पर डीजीसीए ने कड़ा कदम उठाया और उन सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को हटा दिया जो इन उड़ानों के लिए जिम्मेदार थे। मामला इसलिए गंभीर है क्योंकि एयरवर्थिनेशन रिव्यू सर्टिफिकेट किसी भी विमान की सुरक्षा से संबंधित सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है और इसके बगैर कोई विमान उड़ान नहीं भऱ सकता है। इसी से प्रमाणित होता है कि विमान पूरी तरह सुरक्षित है। यह सर्टिफिकेट विमान की पूरी जांच और मेंटिनेंस की स्थिति परखने के बाद जारी किया जाता है लेकिन विमान की पूरी तरह जांच किए अधिकारियों ने विमान को उड़ान भरने की अनुमति देते रहे। स्टाफ को हटाने के साथ डीजीसीए ने विमान को भी ग्राउंड कर दिया और एयर इंडिया को हिदायत दी है कि दोबारा ऐसी चूक न हो।