नई दिल्ली (एडीएनए)।
क्या देश के एयरपोर्टों पर साइबर अटैक का खतरा मंडरा रहा है, पिछले दिनों हुई कुछ घटनाओं से इसके संकेत मिले हैं। सरकार ने भी माना है कि कुछ घटनाएं परेशान करने वाली हैं, इनसे कोई हानि तो नहीं हुई लेकिन यात्रियों का जीवन खतरे में जरूर हो सकता था। डीजीसीए ने भी इससे बचने के लिए ताबड़तोड़ कार्रवाई की है।
पिछले दिनों कई बड़े एयरपोर्ट्स पर जीपीएस स्पूफिंग (जीपीएस एरर) और जीएनएसएस इंटरफेरेंस (नेविगेशन डिस्टरबेंस) जैसी तकनीकी गड़बड़ियां सामने आयी हैं। यह गड़बड़ियां उस समय सामने आयीं तक विमान लैंडिंग मोड में थे। इससे सरकार की चिंता बढ़ा दी है, सवाल उठने लगे हैं कि क्या भारत के एयरपोर्ट्स डिजिटल खतरों के निशाने पर हैं औऱ क्या एयरपोर्ट्स पर साइबर अटैक हो सकता है।
पिछले दिनों दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट रनवे की ओर आ रही कुछ फ्लाइट्स के पायलट ने शिकायत की कि जीपीएस अचानक गलत लोकेशन दिखाने लगा, हालांकि एयरपोर्ट पर सभी नेविगेशन सिस्टम सामान्य थे इसलिए कोई नुकसान नहीं हुआ। यह घटनाएं संकेत दे रही हैं कि भारत का एविएशन क्षेत्र को भी साइबर खतरा है और सुरक्षा के लिए नए कदम उठाने जरूरी हैं।