नई दिल्ली (एडीएनए)। एनसीआर का दूसरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट अगले माह यानी दिसंबर 2025 में शुरू हो जाएगा। उप्र के सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू ने एयरपोर्ट में प्रगति की समीक्षा की और उद्घाटन तैयारियों का आदेश दिया।
नोएडा यानी जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट शुरू होने से न केवल इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्च पर दबाव कम होगा बल्कि करीब एक लाख लोगों को रोजगार मिलेगा और लाखों यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगी। कुछ दिनों में ही यह एयरपोर्ट कार्गो, लॉजिस्टिक्स और पैसेंजर तीनों के लिए बड़ा हब बनेगा। एयरपोर्ट निर्माण का काम पीपी माडल पर टाटा प्रोजेक्ट्स को सौंपा गया है। 2021 में पीएम मोदी ने एयरोपर्ट की आधारशिला रखी थी और जून 2022 में इसके निर्माण का पहला चरण पूरा हुआ। एयरपोर्ट को चार चरणों में पूरा किया जाना है, पहले चरण में दो रनवे चालू होने हैं जो अब पूरी तरह तैयार हैं, एयरोपर्ट पर कुल 6 रनवे बनाए जा रहे हैं। इस एय़रपोर्ट पर ऐसा इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम लगाया गया है जिससे घने कोहरे और खराब मौसम में भी विमान आराम से उतर सकेंगे। एयरपोर्ट बनने से पूरे क्षेत्र का तेजी से आर्थिक विकास हुआ है।