कोलकाता (एडीएनए)।
मुंबई से कोलकाता के लिए उड़ा स्पाइस जेट की फ्लाइट में उस समय यात्रियों की चीखें निकल गईं जब हवा में विमान का इंजन फेल हो गया। बाद में कोलकाता एयरपोर्ट पर विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई गई। इंजन फेल होने की जांच की जा रही है।
आसमान में फ्लाइट डगमगायी तो पायलट ने तुरंत एटीसी से संपर्क किया और इंजन फेल होने की जानकारी दी। पायलट ने कोलकाता एयरपोर्ट पर फ्लाइट इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी, आनन फानन में एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग की व्यवस्था की गई। लैंडिंग के बाद यात्रियों और क्रू मेंबर को इमरजेंसी गेट से सुरक्षित बाहर निकाला गया। स्पाइस जेट की तरफ से बताया गया ति कोलकाता पहुंचने से ठीक पहले विमान का इंजन फेल हुआ, फ्लाइट डगमगाने लगी और पायलट को इंजन फेल होने का संकेत मिला तब उसने एटीसी से संपर्क कर तुरंत इमरजेंसी लैंडिंग कराई, इससे सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाला जा सका।