नई दिल्ली (एडीएनए)
एयर इंडिय़ा ने सैंडविच वाला बोरिंग मैन्यू बदलकर अब अपनी थाली में बिरयानी और अवधी पनीर को शामिल किया है। एयर इंडिया की फ्लाइट में यात्रा करने वाले पैसेंजर को अब नए स्वाद का आनंद मिलेगा।
एयर इंडिया की फ्लाइट में यात्रियों को अब ज्यादा शानदार और अच्छा खाना-नाश्ता मिलेगा। नए मैन्यू में भारतीय स्वाद से अलावा अंतरराष्ट्रीय पैसेंजर की पसंद का भी ध्यान रखा गया है। यह मैन्यू स्वाद और प्रेजेंटेशन दोनों स्टैंडर्ड में खरे उतरेंगा। फिलहाल एयर इंडिया ने नया मैन्यू दिल्ली, मुंबई, बैंगलुरु से चलने वाली लम्बी दूरी की फ्लाइट के लिए लागू किया है। एयर इंडिया का कहना है कि नए मैन्यू का मकसद अपने पैसेंजर को ऐसे भोजन का अनुभव कराना है जो भारत की विविधता और दुनिया के स्वाद दोनों का अहसास कराएगा।