नई दिल्ली (एडीएनए)।
वाराणसी से मुंबई जा रही फ्लाइट में उस समय तमाम यात्रियों की सांसें अटक गईं जब एक यात्री ने रनवे पर इमरजेंसी गेट खोल दिय़ा। अफरातफरी के बीच पायलट ने एटीसी को सूचना दी और विमान को टेकऑफ रनवे से वापस ले जाना पड़ा।
आकासा एयर की फ्लाइट QP 1497 वाराणसी से मुंबई के लिए उड़ान भरने वाली थी, विमान टेकऑफ रनवे पर पहुंच चका था। इसी समय एक यात्री ने इमरजेंसी गेट खोल दिया, क्रू मेंबर की नजर पड़ी तो तुरंत सूचना दी। पायलट ने एटीसी को सूचना देकर सतर्क किया और विमान को रनवे से वापस पार्किंग एरिया में ले गए। आकासा की ओर से बताया गया कि क्रू मेंबर की सतर्कता से बड़ा हादसा बच गया, विमान उस समय बिलकुल टेकऑफ करने वाला था, हवा में गेट खुलने से कोई भी हादसा हो सकता था।