नई दिल्ली (एडीएनए)।
एविएशन इंडस्ट्री में स्पाइस जेट ने अपने बेड़े में 5 नए विमान शामिल करके नई उड़ान भरी है। इन वमानों में दो बोइंग-737 विमान भी शामिल है। इसके साथ एयरलाइन में अपने 737 मैक्स को फिर से उड़ान के लए तैयार कर लिया है।
एयरलाइन के अनुसार अक्टूबर में उसके बेड़े में दो बोइंग और एक वाइड बॉडी एयरबस A-340 समेत 5 विमान शामिल कर चुका है, कंपनी की योजना नवंबर तक कुल 20 नए विमान जोड़ने की है। एयरलाइन के अनुसार यह एयरलाइन का विंटर एक्सपेंशन प्लान है। कंपनी के बिजनेस अधिकारी देबोजो महार्षि के अनुसार यह एक बड़ा माइल स्टोन साबित होगा। उन्होंने कहाकि दिसंबर 2025 तक एयरलाइन की क्षमता दोगुनी हो जाएगी, साथ ही दावा किया कि विस्तार की यह क्रम आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि एयरलाइन एयरलाइन घरेलू उड़ानों के साथ अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों और आरामदायक और किफायती बनाने के लिए लगातार कर रही है।