नई दिल्ली (एडीएनए)। दुबई में एयर शो के दौरान आज यानी 21 नवंबर 2025 को बड़ा हादसा हो गया। कलाबाजी के दौरान तेजस फाइटर जेट क्रैश हो गया जिससे हड़कंप मच गया। तुरंत पता नहीं चल सका कि हादसे के समय पायलट उससे बाहर निकल पाया या वह भी हादसे का शिकार हो गया।
सोशल मीडिया पर हादसे का जो वीडियो सामने आया है उसमें दिख रहा है कि तेजस आसमान में स्टंट करते समय अचानक नीचे आया और जमीन में टकरा गया। जमीन में टकराते ही जोर का धमका हुआ और आग की ऊंची लपटें उठने लगीं। तेजस की कीमत के बारे में आपको बताएं कि हाल में भारत सरकार ने 97 तेजस खरीद के लिए 62370 करोड़ का सौदा किया था इस तरह एक जेट की कीमत करीब 680 करोड़ रुपये आती है।